Breaking News

यहां एक मंच से सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने दिया एकता का पैगाम

संवादाता: ज़फ़र इक़बाल

ग़ाज़ीपुर। जनपद के ज़मानिया नगर के मदरसा कासिमुल उलूम में सभी धर्मों का एक भाई चारा सम्मेलन किया गया जिसमें सभी धर्म के धर्म गुरु रहे और देश मे नफ़रत को खत्म करके देश मे मोहब्बत व अमन चैन कायम रहे वर्तमान समय मे देश जिस जिस तरह का माहौल है उस माहौल में भाई चारा शान्ति मोहब्बत का एक दूसरे को पैग़ाम देने के लिये मदरसा के प्रबंधनक मौलाना हुसैन अहमद एक शानदार पहल किया,सभी धर्मों के गुरुओं एक मंच पर लाकर।हिन्दू गुरु रंजीत महाराज ने कहा की आज हमारे देश मे बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है यदि सभी बेरोजगार को रोजगार दे दिया जाए तो कोई 500 रुपये लेकर पत्थर बाजी नही करेगा।हिंदू धर्म गुरु श्री योगी आनंद जी महाराज ने कहा कि इन्सान में यदी इंसानियत नही है मोहब्बत नही है तो वह इंसान नही है इंसान का सबसे बड़ा गुण व्यक्तित्व होता है।बौद्ध धर्म गुरु ने कहा आज देश मे जो दंगा फ़साद हो रहा उसे देखते हुये इस प्रकार का भाई चारा का सम्मेलन बहुत मायने रखता है बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद के ईमाम मौलाना मुफ्ती अब्दुल बातिन ने इस प्रकार के कार्यक्रम को बहूत जरूरी बताया और कहा कि इस एक दूसरे से मोहब्बत बढ़ेगी ।शिया धर्म गुरु मौलाना तन्विरुल हसन साहब ने कहा कि देश के आजादी में जिस तरह से हिन्दू मुस्लिम कंधे से कंधा मिलाकर चले आज उसी की जरूरत है।इसाई धर्मगुरु फादर सत्यान जी ने एक गीत गाकर अमन व शांति का पैग़ाम दिया अन्त में मौलाना सैयद अज़हर मदनी साहब उपाध्यक्ष जमीयते उलेमा उत्तर प्रदेश ने कहा कि इस्लाम दुनिया मे सबसे शान्ति प्रिय धर्म है यह धर्म एक दूसरे को जोड़ना सिखाता है।मौलाना हुसैन अहमद ने सभी धर्मों का भाई चारा सम्मेलन कराकर एक मिसाल पेश किया है इस प्रकार का सम्मेलन देश मे शान्ति के लिए जरूरी है।अंत मे इस जलसा व सम्मेलन में सभी आने वाले मेहमानों का शुक्रिया अदा किया अन्य लोगो मे हाफिज असरारुल हक, सलीम खान, असलम प्रधान, नफीस उद्दीन सिद्दीकी नसर खान मोहम्मद, इनाम खान मेराज खान, एहसान जफर चेयरमैन, मेराज वकील ,अतीक राईनी, अहमद रहमतुल्लाह , अबू बकर खान, मोहम्मद अजमल, मौलाना राशिद मुफ्ती नियाज,हज़रत मास्टर मोहम्मद कासिम साहब आदि लोग रहें।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply