Breaking News

दुकान से लूटी गयी ज्वेलरी के सामान के साथ 02 लूटेरे हुए गिरफ्तार

संवाददाता- सऊद अंसारी।

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत फिर दो लुटेरे पकड़े गए हैं। उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव व अपनी टीम के साथ थाना हाजा से रवाना होकर जरायम जनपद में हो रही लूट व चोरी की घटनाओं के साथ थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि सूचना मिली की धारा 411भादवि के मुकदमे में ज्वेलरी की दुकान से जेवरात की लूट करने वाले अभियुक्त उसी जेवरात को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में महादेव मन्दिर मोड़ के पास खड़े है । मुखबीर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस वाले ने मुखबीर के बतायें स्थान पर पहुँच कर दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और काफी सामान बरामद किया।

गिरफ्तार अभियुक्त– 1- शुभम मिश्रा पुत्र नन्दजी मिश्रा  निवासी ग्राम पंडितपुर थाना मुस्फिल  जनपद बक्सर बिहार।
2- आशुतोष श्रीवास्तव निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना मुस्फिल जनपद बक्सर बिहार ।
बरामदगी का विवरण – एक जोडा पायल चाँदी, सफेद धातु, 01अदद अँगुठी सोने की, 01जोड़ा टाप्स सोने की, दो जोड़ा कान की बाली बड़ी सोने की, दो जोड़ा कान की बाली छोटी सोने की, एक अदद नाक की नथुनी सोने की, 01अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।


गिरफ्तार करने वाली टीम
1- प्रभारी अशेषनाथ सिंह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।
2- प्रभारी विश्वनाथ यादव थाना भांवरकोल गाजीपुर।
3- उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव, उप निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।
4- कांस्टेबल दीपक मिश्रा, कांस्टेबल रत्नेश कुमार सिंह, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार व कांस्टेबल देवप्रकाश थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply