संवाददाता- सऊद अंसारी।
गाज़ीपुर। सभी त्योहर को देखते हुए हर जगह पुलिस तैनात हो गयी है कि कही कोई दंगा न हो सके और हर जगहों पर पुलिस की कड़ी नज़र है। ऐसे में पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा जनपद गाजीपुर के भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कोतवाली का त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टाॅप-10 अपराधियों की सूची आदि से संबंधित रजिस्टरों को चेक किया गया। इसके उपरांत महोदय द्वारा थाना कोतवाली में लागू नवीन बीट प्रणाली की समीक्षा की गई तथा बीट अधिकारियों से उनके बीट के बारे में जानकारी ली गई। महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थाना प्रभारी के साथ आगामी त्योहार होली के संबंध में समीक्षा के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।
Categories: Breaking News