Breaking News

कौन कर रहा है यादव महासभा के बैनर का दुरुपयोग?

संवाददाता- सऊद अंसारी।

गाज़ीपुर। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष बृज किशोर यादव ने पत्रकारो के माध्यम से समाज के लोगो को बताया कि लंका मैदान में कुछ कतिपय लोगो के द्वारा हमारा संगठन अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के नाम तथा उनके बैनर का इस्तेमाल करते हुए आगामी 29 मार्च को कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है। इस कार्यक्रम में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का कोई लेन-देन और कोई वास्ता नही है।

इस कार्यक्रम की जानकारी हमे 24 फरवरी को प्रभात खबर और अन्य समाचार पत्रों से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही हमने इस सूचना को प्रदेश कार्यालय प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्य महासचिव को दिया। कार्यालय द्वारा इस परिपेक्ष में प्रदेश के मुख्य महासचिव अरुण यादव के द्वारा 28 फरवरी को उचित कार्रवाई करने हेतु मुझे पत्र प्राप्त हुआ है। जो संलग्न है। मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं कि अगर वे लोग अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के बैनर का दुरुपयोग कर समाज के लोगों को गुमराह करेंगे। तो मैं उन लोगों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करूंगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कार्यक्रम आयोजकों की होगी।

Leave a Reply