Breaking News

वाहन पर ले जा रहे दो गाय बरामद और चार अभियुक्त गिरफ्तार


संवाददाता- सऊद अंसारी।

गाज़ीपुर। रजागंज में संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन पर दो राशि गाय को बिहार जा रहे थे तभी चौकी इंचार्ज रजागंज पर हमराह फोर्स के सहयोग से दो राशि गाय और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से तीन अदद नाजायज चाकू बरामद मिले। जो थाना कोतवाली पर पशु क्रूरता अधिनियम, गोवध अधिनियम एवं शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया साथ ही सुहवल की तरफ से आ रहे एक ओवरलोड 14 चक्का ट्रक जिस पर बालू लदा था, उसको एमबी एक्ट के तहत सीज करते हुए आरटीओ एवं खनन अधिकारी को सूचना देकर उनके स्तर से भी आवश्यक विधिक कार्यवाही कराई गई।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply