Breaking News

होली के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी ने कई कस्बों का लिया जायजा

संवाददाता- सऊद अंसारी।

गाज़ीपुर। हर तरफ होली की तैयारियां चल रही है। इसी बीच जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने होली के त्योहार को शांति पूर्वक से मनाने एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कई जगहों का जायजा लिया। जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह भी साथ थे। इन्होंने पुरानीगंज पुलिया से होते हुए माँ चंडी धाम के मुख्य द्वार तक का जायज़ा लिया और उन्होंने ने रास्ते भर रुक-रुक कर कस्बों के हालात का जायज़ा एवं होली के अवसर पर निकलने वाले जुलूस, बारात, रंग, अबीर खेलने का समय तथा होलिका जलाने के विषय मे जानकारी प्राप्त की।

पूर्व चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी जिलाधिकारी को यह आश्वासन दिया कि समय रहते सभी समस्याओं को दूर करे तथा किसी भी प्रकार की अफवाह में आए बगैर त्योहार को प्रेमपूर्वक मनाने पर बल दिया। जिससे की त्योहार में रंग में भंग न हो पाए। पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने भी होली का त्योहार प्रेमपूर्वक मनाने एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने को कहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्य, कासिमाबाद पुलिस चौकी प्रभारी सुनील शुक्ल तथा कस्बे के सम्मानित लोगों में पूर्व चेयरमैन रेयाज अहमद अंसारी, धनञ्जय चौरासिया, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अख्तर हुसैन बाबू, मनोज खरवार, शरीफुल, हसन, वसी अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply