संवाददाता- शैलेन्द्र शर्मा।
आज़मगढ़। जिले के नेहरूहाल सभागार में विश्व हिन्दू परिषद का धर्म रक्षा निधि समर्पण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारती संगठन महामंत्री विनायक राव देश पांडेय ने कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्व हिन्दू परिषद साल में 11 माह देश, धर्म, समाज की सेवा करता है और एक महीने धर्म रक्षा निधि के रूप धन को एकत्रित कर एकल विद्यालय, वेद विद्यालय, गोशालाएं, अस्पताल अनाथालय आदि सामाजिक कार्य संचालित होते है।
Categories: Breaking News