ब्यूरो रिपोर्ट/गाज़ीपुर। शहर के मध्य पूर्वी क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्र की आबादी लगभग एक लाख के आस-पास है। जिनमें गरीब, मजदूर, फुटपाथ और दुकानदार आदि जो रोज कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन सब की तकलीफ को देखते हुए। जिला मुख्यालय पर एक नया 120 बेड का पुरूष चिकित्सालय के निर्माण की चर्चा जोरों पर चल रही है एवं शहर में कोई सरकारी चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण यहां के लोगों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्हें इन परेशानियों से राहत मिलेगी। पुराने चिकित्सालय में पर्याप्त जमीन भी है जिस पर 120 बेड का चिकित्सालय निर्माण हो सकता है। मुख्यमंत्री के निर्देश से राजकीय मेडिकल कॉलेज का कार्य अब तेजी से हो रहा है। जिसका उद्धघाटन 2021 में होने की संभावना है। मालूम हुआ कि वर्तमान जिला चिकित्सालय (200 बेड) उसी मेडिकल कॉलेज में जुड़ जाएगा। ऐसी परिस्थितियों में एक नया 120 बेड का चिकित्सालय बनाया जाएगा।
Categories: Breaking News