संवाददाता- विश्वजीत कुमार।
वाराणसी। अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक केंद्र के तत्वाधान में परिसर के अंतर्गत सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम कबीर वाणी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य कबीर दास जी के जीवन और कार्यों को छात्राओं से अवगत कराना था की उन्होंने कितने बड़े-बड़े महान कार्य किये है यह कार्यक्रम इसलिये कराया गया जिससे की छात्राओं में महान विभूतियों के प्रति जिज्ञासा रूपी भावना प्रेरित हो इसलिए कबीर वाणी का आयोजन किया गया अमूमन देखने को मिलता है कि गीत नृत्य नाटक के प्रति लोगों का रुझान तो होता है लेकिन महान विभूतियों के प्रति जानकारी भी जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है।
Categories: Breaking News