संवाददाता- विश्वजीत कुमार।
वाराणसी। आप सब को ज्ञात है कि बाबा विश्वनाथ का रंगभरी एकादशी महोत्सव प्राचीन काल से गौरा के गवना के रूप में महंत आवास से निकाली जाती रही है लेकिन अब वह पालकी आवास बड़ा देव से निकाली जाएगी। क्योंकि काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण में प्राचीन महंत आवास बदले जाने के कारण, नया महंत आवास बढ़ा देव मोहल्ला में 37/98 पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी वाली गली में स्थापित हो चुका है क्योंकि पहले सभी महंत भाई एक साथ रहते थे तो कोई परेशानी नहीं थी लेकिन अब अलग होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। बाबा की यात्रा सड़क से जाने के कारण सभी लोग बहुत ही अच्छे ढंग से दर्शन कर पाएंगे।
Categories: Breaking News