संवाददाता- शैलेन्द्र शर्मा।
आजमगढ़। किसान जनजागरण अभियान के पांचवे चरण में काग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से कार्यकर्ताओं ने मार्च करते हुए सदर तहसील पहुंचे और किसानों की समस्याओं को मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। कांग्रेंस पार्टी के चालीस दिवसीय किसान जनजागरण अभियान के पांचवें चरण में काग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि पाचवें चरण के जनजागरण अभियान के तहत जिले की समस्त तहसीलों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्बन्धित अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे है ।
Categories: Breaking News