ब्यूरो रिपोर्ट/गाज़ीपुर। नगर पालिका क्षेत्र में जल निगम द्वारा सीवर निर्माण का जो कार्य चल रहा है उसमें बहुत सी गड़बड़ी पाई जा रही है। उनका कार्य निश्चित रूप से गुणवत्ता विहीन हो रहा है।आपको बता दे कि सीवर निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग हो रहा है और साथ ही कार्यदायी संस्था से स्टीमेट की मांग करने पर टालमटोल किया जा रहा है। यहां शासन व सरकार की मंशा के विपरीत कार्य किया जा रहा है। जिस फर्म में कार्य करने को मिला है उस पर कोई कठोरता से कार्य नही हो रहा है और ठेकेदार भी सभासद की बातों को अनसुना कर उनसे बत्तमीजी से पेश आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाए और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इसमे कुवर बहादुर सिंह, सारिका राय, गोपाल जी वर्मा, अनिता देवी, परवेज अहमद, संतोष देवी, नेहाल अहमद (सभासद), इशरत जहां (सभासद), रूबी यादव, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
Categories: Breaking News