Breaking News

उसिया: फुटबॉल फाइनल में भोजपुर ने शिकारिया को हराया

संवादाता: ज़फ़र इक़बाल

ग़ाज़ीपुर। जनपद के दिलदारनगर के उसिया गांव के जहांगीरिया स्टेडियम में,जहांगीरिया सपोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित दादा बारबल खान राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भोजपुर व शिकारिया के मध्य खेला गया।8 फरवरी से प्रारंभ यह फुटबॉल प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेला गया जिसका फाइनल में भोजपुर ने शिकारिया के टीम पर सुरु से आक्रामक रहा,और अंत भी उसी प्रकार हुआ।भोजपुर ने शिकारिया को 5-2के अन्तर से हराया।भोजपुर के खिलाड़ी सरफराज ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 गोल दाग दिए और शिकारिया के टीम को बैकफुट पर ला दिया, वहीं रोशन और रॉफेल ने भी 1,1 गोल किये।शिकारिया के तरफ अबुजार व राशीद खान ने 1,1 गोल किये।भोजपुर ने टॉस जीता।भोजपुर के समीर मुरमुर को मैन ऑफ द मैच और शिकारिया के राशिद खान को प्रतियोगिता में 7 गोल करने पर मैन ऑफ द सिरीज़ दिया गया मुख्य अतिथि युसूफ परवेज खान बसपा युवा नेता रहें,मैनुद्दीन खान एस के बी एम इंटर कॉलेज सदर राशिद खान पूर्व ब्लाक प्रमुख मतलूब खान प्रिंसिपल नोबेल सेकेंडरी स्कूल रफी खान रिटायर्ड डी, एस ,पी नौशाद खान शकील खान (पी ,जी कॉलेज जमानिया उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी माजिद खान)
सहयोगी_हिसामुद्दीन खान,प्रधान पद प्रत्याशी पिंटू खान, हैदर

Leave a Reply