Breaking News

सघन वाहन चेकिंग अभियान मे हुई 50 मोटरसाइकिलों की चेकिंग

संवादात: सऊद अंसारी

ग़ाज़ीपुर । पुलिस द्वारा सुरक्षा के मद्देनज़र जगह जगह चेकिंग अभियान चलाये जा रहें हैं, इसी क्रम मे शहर के एम ए च इंटर कालेज के पास लोटन इमली चौकी इंचार्ज अजय पाण्डेय द्वारा 50 से ज्यादा मोटरसाइकिलों की चेकिंग की गई।

पुलिस द्वारा किये चेकिंग अभियान से अफरा तफरी का माहौल था। कई मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। फिर भी पुलिस ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए चेकिंग अभियान करते हुए, सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया।

पुलिस के इस चेकिंग अभियान में तीन सवारी और बिना हेलमेट वाले कई मोटरसाइकिल का चालान किया गया।

आम जनमानस को ये सोचना जरुरी है कि पुलिस इस तरह के चेकिंग अभियान आम जनमानस के सुरक्षा हेतू करती है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply