संवाददाता-शैलेन्द्र शर्मा
आज़मगढ़। शिब्ली नेशनल पीजी कालेज के छात्रों ने ऐडमिशन में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी भी दी कि अगर जांच करने के बाद कार्रवाई नहीं की गयी तो छात्र आन्दोलन को बाध्य होगें। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे शिब्ली नेशनल कालेज के छात्रों का आरोप है कि महाविद्यालय में करीब चार सौ छात्रों का ऐडमिशन रेगुलर के रूप हुआ था। लेकिन बाद में पता चला कि उनका पंजीकरण प्राइवेट छात्र के रूप हो गया। छात्रों का कहना है कि कालेज प्रशासन ने एडमिशन के समय हेराफेरी कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। छात्रोें ने जिलाधिकारी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
Categories: Breaking News