गाज़ीपुर। रोजगार देश का सबसे गंभीर मुद्दा है, देश में बढ़ते बेरोजगारी से लाखों युवाओं का भविष्य अधर में जा रहा है। एक तरफ बेरोजगारी दूसरी तरफ आर्थिक मंदी से जनमानस की कमर टूट गई है। ऐसे में यदि कहीं रोजगार की संभावनाएं आती है तो युवाओं के चहरे पर मुस्कान आना लाज़मी है।
आपको बता दें कि गाज़ीपुर जनपद के आइटीआई मैदान में रविवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ , इस मेले का उद्घाटन गाज़ीपुर नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल संग एमएलसी विशाल सिंह “चंचल” ने किया। गाज़ीपुर में विगत एक वर्ष में यह 12वां रोजगार मेला है। अबतक 11 रोजगार मेले के माध्यम से 1746 अभ्यर्थीयों ने रोजगार पाया है ।
Categories: Breaking News