संवाददाता: सऊद अंसारी
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जमानिया, प्रभारी निरीक्षक जमानिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29-2 -2020 को उप निरीक्षक सुनील तिवारी मय हमराह कांस्टेबल शिव कुमार, कांस्टेबल विवेक पांडे, कांस्टेबल बलवंत सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, के साथ शांति व्यवस्था में मामूर थे, तभी सूचना मिली की कुछ व्यक्तियों द्वारा गोवंश जानवरों को लेकर मच्छर मारा गोपालपुर के रास्ते देवढी होते हुए बिहार वध के लिए ले जा रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी व हमराही कर्मचारीगणों की मदद से 03 अभियुक्त- 1- सुरेंद्र बिंद पुत्र सुदर्शन बिंद निवासी रामपुर सलेमपुर थाना जमानिया।
2- सुनील बिंद पुत्र खिचड़ी बिंद निवासी रामपुर सलेमपुर थाना जमानिया।
3-छोटू गौड़ पुत्र संपत निवासी पीपरीडीह थाना सराय लखंसी जनपद मऊ को गोपालपुर मोहम्मदपुर नगर पुलिया के पास से समय लगभग 15:20 बजे पकड़ लिया गया तथा एक अभियुक्त दिनेश बिंद पुत्र सुदर्शन निवासी आदमपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर मौके से फरार हो गया। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 17 राशि गोवंश बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर थाना जमानिया में मुकदमा अपराध संख्या 58 / 2020 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी–
17 अदद राशि गोवंश (बछड़े/बैल )
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1- नि0 राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जमानिया गाजीपुर।
2- उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी थाना जमानिया गाजीपुर।
3- कांस्टेबल विवेक पांडे, बलवंत सिंह, शिव कुमार, प्रदीप कुमार थाना जमानिया गाजीपुर।
Categories: Breaking News