संवाददाता- शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सोनबुजुर्ग गांव से करीब तीन सप्ताह पूर्व 15 वर्षीय छात्र के अपहरण के मामले को लेकर परिजनों के साथ सपा एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक से मिला और छात्र के अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बतातें चलें कि सोनबुजुर्ग गांव निवासी छात्र नुमान का 6 फरवरी को अपहरण हो गया था। छात्र की साइकिल क्षेत्र खोजौली गांव के समीप मिली थी। परिजनों का आरोप है कि नुमान अपने क्लास की ही एक छात्रा से प्रेम करता था। इसी को लेकर छात्रा के परिजनो ने उनके पुत्र का अपहरण कर लिया है। परिजनों के साथ सपा प्रतिनिधि मंडल को पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि मामले की जांच जारी है। दोषी पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
Categories: Breaking News