Breaking News

प्रदर्शन कर दोषीयों के खिलाफ की गई कार्रवाई की मांग

संवाददाता- शैलेन्द्र शर्मा

आजमगढ। जिले के महराजगंज प्रथम गांव की आधी आबादी ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत में भ्रष्ट्राचार के गंभीर आरोप लगाया है। आधी आबादी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दोषीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालय के लिए लिस्ट में नाम डालने के लिए खंड प्रेरक एक से डेढ़ हजार रूपये की रिश्वत मांग रहे है। न देने पर आज तक उनको शौचालय नहीं मिला। भ्रष्ट्राचार के इस खेल में ब्लाक के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है। महिलाओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply