संवाददाता- सऊद अंसारी
गाज़ीपुर- सैदपुर थाना पर एक व्यक्ति नवीन बरनवाल पुत्र राम कुंवर बरनवाल निवासी गंगानगर कस्बा। सैदपुर में आकर सूचना दी कि कुछ व्यक्तियों व महिला द्वारा एक गैंग बनाकर असली सोना देकर पैसा लेने के नाम पर ठगी कर ली गई है। उक्त के संबंध में थाना सैदपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 31/2020 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। डिजिटल साक्ष्यों व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान कर आज गैबीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से 02 अभियुक्त व 01अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से धोखाधड़ी कर 5 किलो नकली सोने के सिक्के को 11,00,000 रुपए में बेचे गए रुपयों में से ₹2,11,000 नगद 11 पीस पीली धातु के सिक्के, 5 अदद मोबाइल, 4 सिम कार्ड, 8 पीस फर्जी अन्नपूर्णा ज्वेलर्स दुकान के कार्ड बरामद किया गया।
अभियुक्तों द्वारा पहले वादी को असली सोने का सिक्का दिखाकर बताया गया कि 5 किलो सोने के सिक्के हमारे पास हैं जिसकी कीमत काफि ज्यादा है लेकिन हम लोग आपको 11 लाख में दे देंगे। अभियुक्तों की बातों पर विश्वास करके वादी द्वारा 11 लाख में पूरे सिक्के खरीद लिए गए, जिसके बाद उन्होंने तस्दीक करवाया तो सभी सिक्के नकली निकले।।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- गणेश उर्फ गुलशन उर्फ कृष्णा पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना करवी जनपद चित्रकूट।
2- मोहन शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा निवासी ग्राम अजीत नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा।
3- राधा राय पत्नी गणेश उर्फ गुलशन निवासी ग्राम शिवरामपुर थाना करवी जनपद चित्रकूट।
बरामदगी का विवरण
1- 2,11,000 रू नगद
2- 11 पीस पीली धातु के सिक्के।
3- 05 अदद मोबाइल फोन व सिम कार्ड ।
4- 8 पीस फर्जी अन्नपूर्णा ज्वेलर्स दुकान के कार्ड।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- निरीक्षक श्यामजी यादव प्रभारी निरीक्षक सैदपुर गाजीपुर।
2- उ0नि0 सुनील कुमार दुबे चौकी प्रभारी कस्बा थाना सैदपुर।
3- उ0नि0 अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी भीमापार थाना सैदपुर।
4- प्रकाश कुमार, आशीष कुमार यादव, रामाशंकर व महिला आरक्षी कविता।
Categories: Breaking News