अभिनेेंद्र की कलम से
गाजीपुर। दिल्ली दंगे के बाद एक बार फिर देश भय के माहौल में जीने को मजबूर हो गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पुलिस ने अपना कड़ा पहरा बना रखा है। किसी तरह की अनहोनी ना हो इसलिए प्रशासन मुस्तैद है। जुम्मे को देखते हुए गाजीपुर शहर में भी हर तरफ फोर्स तैनात थी खासतौर से शहर के प्रकाश टॉकीज, टाउन हॉल, नखास, नवाब साहब का फाटक, तुलसिया का पुल, रजदेपुर, नई सब्जी मंडी इत्यादि जगहों पर फोर्स तैनात थी।
जिला अधिकारी ओमप्रकाश मौर्य और पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह के साथ एसडीएम, एसपी सिटी इत्यादि पूरे शहर का भ्रमण कर रहे थे। गाजीपुर अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है लेकिन फिर भी कहीं कोई अराजक तत्व द्वारा किसी घटना को अंजाम ना दिया जाए इसलिए पुलिस अधीक्षक और जिला अधिकारी के कुशल निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।
Categories: Breaking News