Breaking News

नए भवन परिसर में पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर किया मुख्य अतिथियों का स्वागत

संवाददाता- विश्वजीत कुमार

वाराणसी- कछवा रोड,श्री सिद्धेश्वर नाथ पैथोलॉजी सेंटर का नये भवन परिसर में पुजा अर्चना के साथ फिता काटकर मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री,भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य- डा कृष्णमुरारी विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि चिकित्सा सेवा इस सृष्टि की मानव सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है।समाज सेवा के लिए सच्ची निष्ठा और समर्पण मनुष्य के जीवन को सार्थकता प्रदान करती है। तथा यशस्वी बनाती है।


विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि जिस भी क्षेत्र में मनुष्य कार्य करें उसे निष्ठा और लगन से किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।और आज इसी का परिणाम है कि कभी छोटे से एक किराए के कमरे में शुरू यह पैथोलॉजी सेंटर आज अपने व्यक्तिगत कई कमरों में वृहद विस्तार से स्थानान्तरित हो रहा है। जो जीवन रक्षा के प्रति विशेष भूमिका का निर्वाह करेगा।

इस अवसर पर अतिथियों का अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह से अलंकृत कर सम्मानित किया गया। पैथोलॉजी सेंटर के प्रबंध निदेशक सुरेश कुमार शर्मा ने सबके प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डा रविन्द्र विश्वकर्मा,डा काशीनाथ, मनोज कुमार शर्मा, घनश्याम शर्मा,सुधीर वर्मा,मुकेश कुमार विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार,संजय शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply