संवाददाता : सऊद अंसारी
गाज़ीपुर। सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो का वार्तालाप कार्यक्रम आज जनपद स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में पत्रकारों के सुरक्षा एवं मान्यता के ऊपर बड़ी जानकारी दी गई।
आपको बता दें की दूरदर्शन के संवादाता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीराम राय कमलेश के अथक प्रयास से प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो का कार्यक्रम जनपद गाज़ीपुर में संचालित हुआ। इस कार्यक्रम में सीडीओ, डीपीआरओ, एसपी सिटी सहित कई महत्वपूर्ण व्यक्तित्व मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात में कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया, इसके बाद अपर महानिदेशक पीआईबी आर पी सरोज सहित अन्य अतिथिगणो का सम्मान माला पहना कर किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य पत्रकार कल्याण योजना से जुड़ा हुआ था।
कार्यक्रम की मुख्य बातें :
१. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब पोर्टल के पत्रकाओं को “पत्रकार कल्याण योजना” के अंतर्गत पत्रकार और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों (माता पिता, पत्नी/पति व बच्चें) को आपात कालीन आधार पर 5 लाख तक की एकमुश्त अनुकम्पा राशि प्रदान करना।
२. भारत सरकार के लिए वेब पोर्टल के पत्रकार, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के बराबर हैं।
३. उत्तर प्रदेश सरकार ने वेब पोर्टल को मान्यता देना शुरू कर दिया है।
४. पत्रकार कल्याण योजना से जुडी समस्त जानकारियां पीआईबी के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम संचालन श्रीराम राय कमलेश ने किया व सहयोग मनीष मिश्रा, कृपा कृष्ण, आर एन राय, कवलेन्द्र राय, आसिफ, संजीव इत्यादि ने किया।
Categories: Breaking News