Breaking News

भोर में हुई भारी हिमपात से फसलों को हुआ नुकसान

ब्यूरो रिपोर्ट/ गाज़ीपुर- एक बार फिर मौसम ने करवट ले लिया बृहस्पतिवार को भोर में करीब 4 बजे हुए भारी हिमपात ने ठंड में इज़ाफा कर दिया। जिसका सीधा असर आम जनमानस पर पड़ेगा।
इस वर्फबारी से आलू, चना, सरसों, गेहूं,अरहर,मटर सहित आदि अन्य कई फसलों को भारी नुक़सान होने का अनुमान है। जहां किसानों की उम्मीद धारासायी हुई वहीं जो पतवार खरीद कर भोजन करते हैं उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी। लगातार लगभग 10-12 मीनट के बाद गिर रहे बर्फ टुकड़ों को देख कर ऐसा लग रहा था कि प्रकृति पानी की जगह कांच की गोलियों की बरसात कर रही है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply