Breaking News

शहर की सड़कों पर सुविधाओं से लैस होकर उतरेंगे बीट पुलिस ऑफिसर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के तहत पुनः बीट पुलिसींग के लिए चालूू की गयी योजना को बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने कोतवाली परिसर से दस बीट पुलिस अधिकारीयों की दस बाईकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इन सभी बाइकों पर दस कांस्टेबल नियुक्त किये गये हैं। जिन्हे बीट पुलिस आफिसर कहा जायेगा।

उन्होने बताया कि बड़े जनपदों में दो थानों को और छोटे जनपदों में एक थाने को चुना गया है। जिसमें से जनपद से कोतवाली को इसके लिए चुना गया है। कोतवाली की जो बीट पुलिसिंग है। उसको 40 बीट पुलिसिंग में विभाजित किया गया है। ये बीट पुलिस अधिकारी पिस्टल से लैस रहेंगे तथा इनकोे एक बैग दिया गया है। जिसमेे बीट पुलिसींग की सारी सूचना है। तथा शहर के सभी हिस्ट्रीशीटर और प्रसिद्ध जगहों के अतिरिक्त बैंक, पेट्रोल पम्प, स्कूल, प्रतिष्ठान जैसे सभी जगहों के बारे में लिखा गया है। इनको टास्क दिया गया है कि सप्ताह में कम से कम दो बार बीट क्षेत्र में जायेंगे और इन सभी 40 आरक्षीयों को सीयूजी मोबाइल भी दिया जायेगा।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply