संवाददाता- शैलेन्द्र शर्मा
आज़मगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बे में दुल्हे को गोली मारकर हुई हत्या के मामले में दोषियों के उपर करीब एक माह बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की, साथ ही पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।
बतातें चलें कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बे में चार फरवरी को मेंहनगर थाने के सिंहपुर गांव निवासी दुल्हे सुमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी अमित सोनकर उर्फ मुलायम सोनकर निवासी हनुमानगढ़ी व कमर निवासी बनारपुर के खिलाफ 50 हजार का इनाम घोषित किया है। इसके बावजूद वे पुलिस की पकड़ से दूर है। वही दोनों मुख्य आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप कटघर लालगंज के अनूप सोनकर तथा बनारपुर से मुहम्मद अख्तर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि इसके अतिरिक्त आधा दर्जन नामित आरोपी भी इस घटना में पुलिस के रडार पर है।
Categories: Breaking News