संवाददाता- शैलेन्द्र शर्मा
आज़मगढ़। अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को उनकी पुण्यतिथि पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा ने श्रद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर के कुंवर सिंह उद्यान परिसर में चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर वक्ताओं ने कहा कि आजादी के दीवाने चंद्रशेखर आजाद ने संकल्प लिया था कि वे कभी पुलिस के हाथ नहीं आएंगे। उन्होंने अपना प्रण निभाया और 27 फ रवरी 1931 को इलाहाबाद में शहीद हो गए। भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद सदियों तक युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहेंगे। जो समाज अपने पुरखों की शहादत को भूल जाता है इतिहास उन्हें क्षमा नहीं करता।
Categories: Breaking News