Breaking News

गाज़ीपुर में रोजगार मेला,यूपी परिवहन निगम सहित कई संस्थान करेंगी विभिन्न पदों पर चयन

संवाददाता- ज़फर इक़बाल

गाज़ीपुर- जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में दिनांक 01-03-2020, स्थान-राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर प्रातः 11:00 बजे बृहद रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इस मेले मे प्रतिभागी कम्पनियॉ/नियोजक द्वारा निम्नलिखित रोजगार के अवसर दिए जाएंगे

  • आर्गेनिक इण्डिया लखनऊ द्वारा ब्लॉक आफिसर,
  • एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0लि0 मिर्जापुर द्वारा एक्जीक्टिव कम्प्युटर आपरेटर,
  • कल्याणी सोलर पावर द्वारा जनरलिस्ट आई0टी0 वर्कर,
  • स्वान क्रिव प्रा0लि0 लखनऊ,शिवशक्ति वायों टेक्नोलाजी लि0 वाराणसी, बिनुथना फर्टीलाइजर वाराणसी,पोखराज हेल्थ केयर प्रा0लि0 जालंधर पंजाब द्वारा सेल्स ट्रेनी,
  • भारतीय जीवन बीमा निगम गाजीपुर द्वारा अभिकर्ता,
  • पी0एन0बी0 मेट लाईफ गाजीपुर द्वारा आई0एम0एफ0एम0,
  • वेलस्पन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा ट्रेनी ऑपरेटर एवं
  • उ0प्र0 परिवहन निगम गाजीपुर डिपों द्वारा हैवी वाहन चालक

पदों पर चयन किया जायेगा। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय बेबसाईट पोर्टल पर प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपना पंजीयन आन लाइन सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन करके निर्धारित स्थान व समय पर आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध मे कोई मार्ग व्यय देय नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply