Breaking News

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की एक और पहल

संवाददाता- सऊद अंसारी

गाज़ीपुर- पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु आज से शक्ति मोबाइल का शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत शक्ति मोबाइल वैन में एक महिला मुख्य आरक्षी तथा 4 महिला आरक्षी दिन शिफ्ट में और रात्रि शिफ्ट में उपलब्ध रहेंगे। यह दो शिफ्टो में चलाई जाएगी प्रथम शिफ्ट सुबह 8:00 से 3:00 तथा द्वितीय शिफ्ट शाम 3:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक महिलाओं की मौजूदगी व आवागमन वाले स्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर एवं बाजार जहां पर अवांछनीय तत्व महिलाओं से अभद्रता इत्यादि कर सकते हैं ऐसे स्थानों पर शक्ति मोबाइल गाजीपुर शहर में  तैनात रहेंगी।  जिससे कोई भी महिला किसी विषम परिस्थिति में शक्ति मोबाइल की सहायता प्राप्त कर सकती है। शक्ति मोबाइल से संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नंबर 7839864007  पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकेगी तथा उक्त मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। शक्ति मोबाइल की सहायता थाना कोतवाली, कंट्रोल रूम या उच्च अधिकारियों के यहां सूचना देकर भी प्राप्त की जा सकेगी। शक्ति मोबाइल महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में प्रचलित पीआरवी वाहन की व्यवस्थाओं के अतिरिक्त गाजीपुर शहर में प्रदान की गई है

Leave a Reply