Breaking News

जिलाधिकारी ने केन्द्रों को दिया सख्त निर्देश

संवाददाता- सऊद अंसारी

गाज़ीपुर- जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने यू0पी0 बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली मे गणित की परीक्षा मे शिवकुमार शास्त्री इण्टर कालेज जंगीपुर,रामसूरत इण्टर कालेज ताड़ीघाट,एम0के0 कुरैशी पब्लिक इण्टर कालेज जंगीपुर,माता जुबैदा अव्दुल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जंगीपुर,जंगली यादव इण्टर कालेज सलेमपुर नसीरपुर गाजीपुर एवं गंगा दुलारी इण्टर कालेज पहेतियां आदि जगहों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के प्रबन्धको को सख्त निर्देश दिया है कि केन्द्र पर किसी भी प्रकार के नकल कराने पर विद्यालय को काली सूची मे डालते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply