संवाददाता- सऊद अंसारी
गाज़ीपुर- उपकृषि निदेशक ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड बनता है जिसकी तिथि को बढाकर 28.02.2020 तक निर्धारित कर दिया गया है। उन्होने समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि बैंक तथा कृषि विभाग के कर्मचारी एवं लेखपाल से सम्पर्क कर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवायें और योजना का लाभ प्राप्त करें, साथ ही यह भी बताया है कि जिन किसान भाइयों का किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अभी तक लाभ नही मिला है या उनका खाता नम्बर और आधार संख्या गलत है तो उसका संशोधन कृषि विभाग के कृषि निवेश केन्द्र पर प्रातः 10 बजे से सायं 5.00 बजे तक पहुच कर संशोधन करायें।
Categories: Breaking News, Special News