Breaking News

पुलिस ने 1400 ग्राम गांजा और कार के साथ किया अभियुक्त को गिरफ्तार

संवाददाता- ज़फर इक़बाल


गाज़ीपुर- जमानिया पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक जमानिया मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी और आरक्षी सुशील कुमार, आरक्षी आनन्द वर्मा के साथ शांति व्यवस्था में मामूर थे कि सूचना मिली की एक व्यक्ति सफेद रंग की ओपल कोर्सा कार से नाजायज़ गांजा लेकर जमानिया से बरेसर नहर पुल के रास्ते होकर वाराणसी जाने वाला है, यदि जल्दी किया जाए तो अभी पकड़ा जा सकता है।इस सूचना पर उप निरीक्षक सुनील तिवारी द्वारा हमराही कर्मचारीगणों की मदद से अभियुक्त ऋषिकांतराय पुत्र रामजी राय निवासी सैयदा बाद थाना जमानिया जनपद गाज़ीपुर को मय ओपल कोर्सा कार और 1400 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर थाना जमानिया पर मुकदमा अपराध संख्या 50/2020 धारा 08/2020 एनडीपीएस एक्ट पंजिकृत किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
ऋषिकांत राय पुत्र श्री राम जी का निवासी साहिबाबाद थाना जमानिया गाजीपुर।
बरामदगी
1- 01किलो 400 ग्राम अवैध गांजा।
2- 01 ओपल कोर्सा कार KA 04 Z 0976
गिरफ्तार करने वाली टीम– 1-निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जमानिया गाजीपुर। 2-उप निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी थाना जमानिया गाजीपुर। 3-कांस्टेबल आनन्द वर्मा  कांस्टेबल सुशील कुमार कांस्टेबल मंगल यादव कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद थाना जमानिया गाजीपुर।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply