ब्यूरो रिपोर्ट/दिल्ली। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद पर भी बात की. पीएम मोदी और ट्रंप की दिल्ली के हैदराबाद हाउस में बैठक हुई. ट्रंप ने कहा, ”पीएम मोदी आतंकवाद के सख़्त ख़िलाफ़ हैं. मोदी बहुत ही धार्मिक और शांत प्रवृत्ति के हैं लेकिन वो बहुत ही मज़बूत व्यक्ति हैं. मैंने उन्हें ऐक्शन में देखा है. आतंकवाद को लेकर वो बिल्कुल स्पष्ट हैं.”
US Pres on being asked about terrorism emanating from Pak: We talked a lot about it today. I said I will do whatever I can do to help as my relationship with both gentlemen (PM Modi&Pak PM) is so good…Anything I can do to mediate/help, I'd do. They (Pak) are working on Kashmir pic.twitter.com/RtCkbeuAqZ
— ANI (@ANI) February 25, 2020
ट्रंप ने एक बार फिर से कश्मीर में मध्स्थता की पेशकश की. उन्होंने कहा, ”भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर एक बड़ी समस्या है. लेकिन भारत और पाकिस्तान इस पर काम करेंगे. अगर मैं कुछ कर सकता हूं तो इसकी मध्यस्थता करना चाहूंगा. ”