Breaking News

वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक संग 4 गिरफ्तार

संवाददाता- शैलेंद्र शर्मा


आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के चार वाहन बरामद किये थे। फूलपुर कोतवाली पुलिस जगदीशपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार लोगों को पुलिस ने रोकना चाहा तो वे पीछे मुड़कर भागने लगे। और बाइक मोड़ने के दौरान दोनों बाइके आपस में टकरा गयी। जिसके बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
(1)सूरज प्रजापति निवासी पठानपुरवा, (2)भीम सोनकर, (3)गोविन्दा निवासीगण जगदीशपुर,(4) रविन्द्र निषाद टहर किशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज में गिरफ्तार कर लिया गया और कड़ाई से पूछताछ के बाद पुलिस ने इनकी निशानदेही पर दो और चोरी की बाइक को बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये आजमगढ़ और जौनपुर में वाहन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply