ब्यूरो रिपोर्ट/दिल्ली । नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली दंगे की आग में सुलग रही है। 23 फरवरी को मौजपुर से शुरू हुई हिंसा अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाक़ों में फैल चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत 11 लोगों की मौत हो गई है, हिंसा में करीब सवा सौ से ज्यादा लोग घायल हैं।
हालत गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच बैठक हुई। दिल्ली के हालात पर हुई बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “बैठक सकारात्मक रही, हालात जो खराब हुए है वो चिंताजनक है. हिंसा से कोई समाधान नहीं, शांति बनाए रखे।”
गुरु तेगबहादुर (GTB) अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. सुनील कुमार के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसक वारदात में अब तक कुल नौ लोगों की मौत हुई है. साथ ही 135 घायलों को GTB अस्पताल लाया गया है, जिनमें से कई लोगों को गोली लगी है.
Categories: Breaking News