Breaking News

सर्राफा व्यापारियों में दहशत, जिला जेल से मिल रही धमकियां

संवादाता- सऊद अंसारी

गाज़ीपुर- पिछले कई दिनों से सर्राफा व्यापारियों को धमकिया मिल रही है, इस बात को लेकर व्यापारियों का एक दल अधिकारी के पास गया और सुरक्षा व्यस्था हेतु ज्ञापन सौंपा,जिसमें-अनुप,अबुफकर,जवाहरलाल,दिनेश,संतोष,मुरली वर्मा, जय प्रकाश, कमलेश, राजेश अग्रहरी,आशीष,दिनेश वर्मा शामिल थे।

आपको बता दे कि जिले में लूट, हत्या,रंगदारी और छीनौती जैसी घटनाएं हो रही है लेकिन अभी तक इन घटनाओं का पुलिस कोई हल नही निकाल पाई है और अपराधियों का मन बढ़ता चला जा रहा है।

एक माह पहले ही दो सर्राफा व्यापारी नीरज वर्मा और प्रदीप वर्मा से फोन पर पैसो की मांग, रंगदारी और जान से मारने की धमकी जिला जेल से दी गयी थी। अभी तक इस मामले पर कोई ठोस कार्यवाही नही की गई।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply