संवादाता- सऊद अंसारी
गाजीपुर। भीम आर्मी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर जिले में भारत बंद का आयोजन लंका-कचहरी मार्ग पर स्थित अंबेडकर पार्क में ही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घेर लिया। भारी पुलिस बल के दबाव में भीम आर्मी ने पार्क में बैठे रहे।भीम आर्मी के कार्यकर्ता काफी उत्साही कार्यकर्ता है, जो किसी न किसी बात को लेकर सड़क पर उतर जाते है। भारत बंद के आह्वाहन पर प्रशासन और अन्य राजनैतिक दलो को भी आक्रमक प्रदर्शन का अंदेशा था। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विनय सागर ने पहले प्रशासन से अनुमति मांगी, लेकिन प्रशासन ने 144 धारा लागू होने का हवाला देते हुए कोई अनुमति नही दिया। बिना अनुमति के रविवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में जुटने लगें, पुलिस ने पहले से ही रणनीति बना रखा था और सारे कार्यकर्ताओं को अंबेडकर पार्क में घेर लिया तथा किसी भी कार्यकर्ता को रोड पर आने नही दिया। भारी पुलिस बल को देखते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ता केवल अंबेडकर पार्क में ही नारेबाजी करते रहें। वही दोपहर बाद भीम आर्मी के पदाधिकारियो ने अपनी मांगो का पत्रक एडीएम को सौंपाl
Categories: Breaking News, Special News