संवादाता, सऊद अंसारी
बलिया। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिले के नगरा, रसड़ा, भीमपुरा, चिलकहर आदि जगहों पर पेपर आउट कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पहली पॉली में हाईस्कूल की होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। इसके शुरु होने के पहले ही नकल माफिया के पास हल कॉपिया पहुँच गई। और तेजी से वाट्सएप पर वायरल होने लगीं। प्रश्न-पत्र व हल कापियों के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जहाँ चिलकहर इलाके के केंद्र पर डीएम व एसपी पहुँचे। इसके पीछे किसका हाथ है इसकी जानकारी अभी पता नहीं चल पा रहा है। उधर गुरुवार को दूसरी पॉली में होने वाली इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान का XY सीरीज का प्रश्न पत्र वायरल कराने वाले दो शिक्षकों को हिरासत में ले लिया गया और अन्य की तलाश है। और ये पेपर जिन-जिन केन्द्रों पर भेजा गया है। अधिकारी इसकी जाँच में जुट गए लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। डीएम ने 69 केन्द्रों की परीक्षा निरस्त करने के लिए कहा। बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि जाँच के बाद निर्णय होगा।
Categories: Breaking News