संवादाता- सऊद अंसारी
गाजीपुर- गोराबाजार जिला चिकित्सालय में नई दिल्ली के डॉक्टर अरुण जैन, (सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन) और डॉक्टर गिरीश गुप्ता एवं उनकी टीम के द्वारा 24 वर्ष तक के पैरों से पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों का नि:शुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी का इलाज होगा। इस कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका, नगर पंचायत के लाभार्थियों का परीक्षण 22 व 23 फरवरी और ऑपरेशन 23 व 24 फरवरी को किया जाएगा।अस्पताल में रहने, खाने-पीने, दवाइयां आदि सभी चीजें नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी और वह अपनी पूरी तैयारी के साथ आए और ये जरूरी कागज़ात अपने साथ लाये-
(1) दो दिव्यांगता युक्त फोटो (2) दिव्यांग- प्रमाण पत्र (CMO) गाजीपुर द्वारा जारी। (3) आय प्रमाण पत्र। (रूo 60,000 से अधिक ना हो तहसील/ ग्राम प्रधान/ खंड विकास अधिकारी/सांसद/विधायक द्वारा जारी) साथ में लेकर आए और अन्य किसी जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी/गोराबाजार /जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गाजीपुर विकास भवन भूतल कमरा नंबर 26 में संपर्क करें।
Categories: Breaking News