ग़ाज़ीपुर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0सिंह ने बताया है कि उत्तरप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्ष 2019-20 में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की गयी है|इस योजना से सम्बन्धित कारीगरों को बैंक के माध्यम से रू0-10.00 लाख तक के ऋण में सहायता नियमानुसार प्रदान कराये जाने का प्राविधान है|और 25 प्रतिशत छूट की धनराशि मार्जिन मनी के के रूप में दिया जायेगा और जो उत्तरप्रदेश के निवासी है तथा उनकी उम्र 18 से पूर्ण हो और 8वीं0 उत्तीर्ण हों वो सभी अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय 44 आमघाट कालोनी ग़ाज़ीपुर में जमा करे और दिनांक 29.02.2020 तक योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है एवं मो0 न0-9451357199 तथा दूरभाष न0-05482221197 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं|
Categories: Breaking News