Breaking News

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

गाजीपुर- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को पाँच लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज के लिए गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हैं| बनाये जाने वाले गोल्डेन कार्ड के संबंध में बैठक जिला अधिकारी ओम प्रकाश आर्य कि अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई| बैठक के विकास खण्ड मरदह, बिरनो, कासिमाबाद,
बाराचंवर, भांवरकोल, मोहम्म्दाबाद, जखनियां, मनिहारी, सैदपुर, देवकली, कण्डा, सुभाखरपुर, रेवतीपुर, भदौरा एवं सादात विकास के ग्राम प्रधानगण उपस्थित थे| और जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधान से दिनाँक 24, 25 एवं 26 फरवरी 2020 को समस्त विकास खण्डो के चयनित 100 ग्रामों में गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु सहयोग प्रदान करते हुए हिस्सा लेने को कहा| इस योजना में उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थियों की सूची तैयार कराई जाय| और गोल्डेन कार्ड बनाने में मुखिया का आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड की जरुरत होगी| जिसमें लाभार्थियों को 30 रुपया सरकारी शुल्क जमा करना होगा|

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply