गाज़ीपुर- करण्डा विकास खण्ड में विषय पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम हुआ|जिसका उद्देश्य था गंगा को स्वच्छ रखना एवं इसमें प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने की घोषणा की थी और इसमे युवाओ की भूमिका भी हो|इस अवसर पर माँ किशुन देवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मण यादव और ग्राम प्रधान परशुराम बिन्द ने गंगा के महत्व के बारे में समझाते हुए कहा की गंगा आस्था का केन्द्र हैं उसे स्वच्छ रखने में युवाओ को हमेशा आगे रहना चाहिए|
इस अवसर पर रामाधार यादव प्रशिक्षक, बलवंत, श्रृषभ, और अंजुल दुबे ने आरेसेटी के द्वारा संचालित हो रहे इस कार्यक्रम के बारे में लोगो को बताया एवं संचालन अंगद यादव ने किया |
Categories: Breaking News