गाज़ीपुर नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आर सेटी गाज़ीपुर के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश गुप्ता ने नमामि गंगे क्षेत्र के प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा युवा देश हैं आज का युवा संघर्ष को चुनौतियो के रूप में स्वीकार करे पहले करने की सोचे बनने की बाद में आप सभी में वह क्षमता की एक वट वृक्ष बन सके युवा पीढ़ी विशेषकर शिक्षा ग्रहण कर शहरों की और पालयन कर रही हैं गाँव में रह कर गाँव की बेहतरी के लिए सोचने वालो की संख्या लगातार कम होती जा रही हैं जो चिंतनीय हैं जबकि 80 प्रतिशत आबादी गाँव में रहती है उन्होंने युवाओ का आह्वान किया के माँ गंगा को स्वच्छ रखने के अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन करे तथा समुदाय को जागरूक करे समारोह के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री/सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह ने जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र के गंगा यात्रा को सफल बनाने एवं एक सकारात्मक सन्देश युवा तक पहुंचने के प्रयास की सराहना की जल बिरादरी के सदस्य ईश्वर भाई ने कहा गंगा को स्वच्छ करने के साथ- साथ सहायक नदियो को भी स्वच्छ एवं अविरल बनाना होगा उमेश श्रीवास्तव समाज सेवी ने सभी को एक साथ मिल कर सार्थक प्रयास करने पर बल दिया आरसेटी के निदेशक विनोद शर्मा ने अपने परिसर में प्रशिक्षण आयोजित किये जाने पर कृतज्ञता व्यक्त की पारसनाथ यादव प्रशिक्षक , फेकल्टी इंचार्ज सुशांत ने भी अपने विचार दिए स्वागत गीत आराधना तिवारी एवं गंगा पर भी रंगीला ने गीत प्रस्तुत किये इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट वितरित किया गया हैं सभी का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन एवं नेहरू केंद्र के लेखक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया संचालन राज्य प्रशिक्षण अंगद सिंह यादव ने किया तथा धन्यवाद जापन बृजेश कुमार श्रीवास्तव जिला परियोजन अधिकारी ने किया
Categories: Sport News