Breaking News

तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ अभियुक्त

पुलिस अधीक्षक ग़ाज़ीपुर के निर्देशो में जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के निर्देशों में दिनांक 16.02.2020 को SSI देवेन्द्र सिंह यादव मय हमराह काo चन्दन पासवान व काo सूरज कुमार के वास्ते रोकने हेतु जुर्म जरायम व शांतिव्यवस्था हेतु थाना स्थानीय से क्षेत्र में मामूर था कि दौरान भ्रमण प्राइमरी स्कूल दौलताबाद पंहुचा तो एक व्यक्ति स्कूल से निकलता हुआ दिखाई दिया जैसे ही उस व्यक्ति ने पुलिस को देखा वह भागने का प्रयास किया तब पुलिस वालों को बदमाश होने के शक पर दौड़कर हिकमतअमली से घेरकर पकड़ लिया पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पुछ्ते हुए जमा तलाशी ली गयी तो तो उसने अपना नाम जितेन्द्र सिंह कुशवाहा पुत्र स्वo टेहलू कुशवाहा निवासी दौलताबाद थाना मुoबाद जनपद गाजीपुर उम्र 42 वर्ष बताया तथा जमा तलाशी से पहने हुए पैन्ट में एक देशी तमंचा 315 बोर और 01 जिन्दा कारतुस पेंदे पर ठोकर लगा हुआ बरामाद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुoअoसंo 32/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त जितेन्द्र सिंह कुशवाहा को न्यायलय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply