Breaking News

दोहरे हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। नन्दगंज थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए नंदगंज पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के पुरानी कबाड़ी बाजार से आरोपी कन्हैया उर्फ खुल्ली, पियूष बिन्द और अश्वनी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त कन्हैया ने बताया कि उसका और मृतक विजय के बीच अंबेडकर जयंती में नाच के दौरान हुए विवाद में मारपीट हुई थी। जिस के खुन्नस में अभियुक्त ने मृतक की गुमटी जला दी थी। जिसमें पंचायत द्वारा मृतक विजय को ₹5000 की जगह ₹65000 दिलवाया गया। पुनः विजय द्वारा अभियुक्त कन्हैया को किसी मुकदमे में फंसाने की धमकी दिए जाने के कारण अभियुक्त नाराज हो गया और बदला लेने के लिए अश्वनी तथा पीयूष को भी साथ में लेकर वारदात को अंजाम दिया। बताया कि मृतक विजय और उसका भाई प्रद्युमन बीते 9 फरवरी को दुकान बंद करके घर जा रहे थे कि रास्ते में रोककर उस पर गोली चलाई। मृतक का भाई प्रद्युमन विरोध करने लगा तो कन्हैया ने प्रदुमन को भी गोली मार दी। पुलिस कप्तान ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 इनाम की घोषणा की है।

Categories: Breaking News

Tagged as: ,

Leave a Reply